What is life and why does life exist?
हमेशा से इंसान यह सोचता आया है कि मैं सबसे महान हूं जबकि ऐसा नहीं जिंदगी इंसान की सबसे बड़ीकमजोरी है।
जिंदा है तो सब कुछ है नहीं तो कुछ भी नहीं है इसलिए संघर्ष के अलावा इस जिंदगी में कुछ नहीं करना चाहिए।
संघर्ष के साथ ईमानदारी और वह मुक्त होना ही असली जिंदगी की पहचान है।
लेकिन फिर भी कुछ लोग जिंदगी को सीरियस नहीं लेते हैं और ऐसे ही मौज-मस्ती में इस जिंदगी को गवार देते हैं जबकि असल में हमें दूसरों की मदद करके इस जिंदगी को हमेशा संवारना चाहिए।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आज यह सन्यासी की बातें क्यों हो रही है?क्योंकि दुनिया में चारों तरफ युद्ध का माहौल चल रहा है।
और इस युद्ध में अगर कोई मार रही है तो वह इंसानियत है।
लेकिन हमें सब कुछ बुलाकर आगे बढ़ते रहना होगा।
इसलिए एक सही कहते हैं जिंदगी जीना इसी का नाम है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon